बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि कांग्रेस को निर्णय लेना चाहिए, अगर कांग्रेस अकेले चलने का फैसला ले ली तो मैं गारंटी दे सकता हूं कि सभी ‘दुकानें’ बंद हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्य विधानसभा, दोनों की राजनीति अलग-अलग है। जब तक कांग्रेस राजद के साथ गठबंधन में है, तब तक व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि हम एक नए विकल्प की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। लोग एक नए विकल्प की उम्मीद कर रहे हैं। लोग कांग्रेस बिना जाती धर्म की राजनीति करने वाली पार्टी के रूप में देखते हैं।
वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी से जुड़ रहे नेताओं के बारे में कहा कि उनकी पार्टी में रिटायर वह लोग जुड़ रहे हैं जिन लोगों ने पूरा लूटा है। इसमें डीएम, एसपी, बालू-शराब माफिया, यही सब लोग है। जिनको किसी पार्टी का टिकट नहीं मिलेगा वो प्रशांत किशोर जी के साथ चले जायेंगे। पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि निश्चित रूप से दो पार्टियों के बीच में जो तीसरी पार्टी होगी वो प्रलोभन देकर लोगों को जोड़ेगी। वो कहेंगे हम पैसा देकर विधायक बना देंगे, हम तो मुख्यमंत्री भी बनाते हैं, तो ऐसे लोग जो बेरोजगार हैं वो उनकी पार्टी से जुड़ेंगे।
2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई BJP… दरभंगा में मंगल पांडेय ने कार्यकर्ताओं को दिया टास्क