सीवान जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में 28 लोगों की मौत के बाद सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) भगवानपुर प्रखंड पहुंचे, गांव में पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। पप्पू यादव ने कहा इस घटना पर राजनीति ना करें। ये मौत नहीं हत्या है। शराब बेचने और बनाने वाले दोषियों पर अन्य राज्यों की तरह आजीवन कारावास की सजा हो। ऐसे केस में बेल नहीं मिलना चाहिए। दोषी पदाधिकारियों को बर्खास्त कर 302 का मुकदमा होना चाहिए।
सारण : मढ़ौरा के ताल पुरैना में शराब माफियाओं के खिलाफ चला पुलिस का अभियान
इस बीच पप्पू यादव ने वादा किया है कि अगर वह कभी सत्ता में आते हैं तो अवैध शराब पर रोकथाम के लिए नया कानून लेकर आएंगे। इस कानून में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ उम्रकैद का प्रावधान होगा। इसके साथ ही जिस क्षेत्र में शराब बेची जा रही है। वहां के सारे अधिकारी बर्खास्त होंगे। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा “जब सरकार समय-समय पर नीति बदलती है, तो फिर अवैध शराब के मामले में कोई कानून क्यों नहीं बनाती? अगर मैं कभी सत्ता में आया तो सबसे पहला काम जो मैं करूंगा, वह यह कि अवैध शराब बनाने और बेचने वाले को आजीवन कारावास की सजा दूंगा और उस क्षेत्र के सभी अधिकारियों को बर्खास्त कर दूंगा।”

बता दें कि बिहार में अवैध शराब पीने से 35 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार 25 से अधिक लोग अभी भी सीवान, सारण और पटना के विभिन्न अस्पतालों में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सारण रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नीलेश कुमार ने शुक्रवार को बताया, “सिवान जिले की मगहर तथा औरिया पंचायतों में संदिग्ध अवैध शराब पीने से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर इलाके में भी सात लोगों की संदिग्ध अवैध शराब पीने से मौत हो गई है।”