धनबाद: धनबाद के अशर्फी अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मरीज दिलीप कुमार मंडल को रोड एक्सीडेंट में घायल होने के बाद अशर्फी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही और इलाज में देरी के कारण मरीज की मौत हुई। उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल में इलाज संभव नहीं था, तो मरीज को रेफर कर देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और सिर्फ अपना बिल बनाने के लिए मरीज को एडमिट रखा गया। परिजनों ने बताया कि मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उन्हें कई बार डॉक्टरों से मिलने के लिए कहा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें समय नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टरों ने समय पर इलाज किया होता, तो मरीज की जान बचाई जा सकती थी। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों की लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
पटना : बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण की कमान रूसी कंपनी को
बिहार की राजधानी पटना जल्द ही एक अत्याधुनिक हवाई अड्डे का गवाह बनेगा। बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण की जिम्मेदारी रूस...