[Team Insider]: पटना में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। कदमकुआं थाना क्षेत्र के जगत नारायण रोड स्थित देव कुटीर अपार्टमेंट में लुटेरों ने बड़ी लूट का अंजाम दिया है।
हाथ बांधकर और मुंह पर टेप लगाकर बाथरूम में कर दिया था बंद
घर के मालिक को बंधक बनाकर 7 लाख कैश के साथ जेवरात लूट ले गए। घटना शाम 7 बजे की है। तब घर में मां-बेटे थे, जिन्हें हथियारबंद अपराधियों ने बंधक बनाकर गोदरेज की चाबी ले ली। उसके बाद मां और बेटे के मुंह पर टेप बांधकर और हाथ को बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया। गोदरेज से 7 लाख कैश के साथ जेवरात भी लूट ले गए। लूट के बाद बेटा समर कुमार और मां दहशत में है। पटना डीएसपी अशोक कुमार सिंह भी सूचना मिलते घटनास्थल पर पहुंचे।आगे की कार्रवाई के लिए मामले की छानबीन की जा रही है। मौके से एक अपराधी को पकड़ा गया है। इससे एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें : Gopalganj: ज्वेलरी शॉप लूटकांड में पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फुटेज, जारी है कार्रवाई