राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का युवाओं में तो क्रेज है ही, लेकिन छोटी बच्चियां भी इनकी फैन हैं। मंगलवार (21 मई) को पटना एयरपोर्ट पर ऐसी ही एक छोटी फैन से मिलकर तेजस्वी यादव गदगद हो गए। दरअसल, मंगलवार को चुनाव प्रचार के बाद जब तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे तो एक छोटी बच्ची मिलने के लिए अचानक पहुंच गई।
आप सबको नौकरी देते हैं
तेजस्वी यादव ने बच्ची से पूछा कि हमें जानती हो, तो बच्ची ने जवाब दिया कि हां, मेरा पूरा परिवार आपका फैन है। मेरे पापा आपकी बहुत न्यूज़ देखते हैं। आपके फैन हैं वो। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पापा को शुक्रिया कहना। बच्ची ने अपना नाम फातिमा बताया। और कहा कि उसके पापा दुबई रहेते हैं, अपनी अम्मी और भाई के साथ उन्हें रिसीव करने आई है। पत्रकारों ने जब पूछा कि तेजस्वी उसे क्यों अच्छे लगते हैं तो उसने जवाब दिया कि ये (तेजस्वी यादव) सबको नौकरी देते हैं यही उसे सबसे अच्छा लगता है। इस पर पीएम मोदी की भी चर्चा शुरू हो गई। तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि पीएम मोदी को यह वीडियो दिखाइएगा।
BJP के मीडिया पैनलिस्ट जयराम विप्लव का तेजस्वी पर पलटवार, बोले-PM मोदी ने भारतीयों को आयुष्मान बनाया
नन्हीं फैन से मुलाक़ात का ये वीडियो तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि प्रतिदिन प्रचार के बाद एयरपोर्ट के बाहर मीडिया कर्मियों के साथ नियमित संवाद होता है। अचानक आज उसी क्रम में हवाई अड्डे पर किसी के आगमन का इंतज़ार कर रही एक प्यारी सी बच्ची मिलने की ज़िद के साथ आगे आई और यह हुआ। खुद यह रोचक वार्तालाप देखिए और सुनिए।
कैमरे से डर नहीं लगता
तेजस्वी यादव ने कहा कि तुम्हें कैमरे से डर नहीं लगता है? नर्वस नहीं होती हो? इस पर बच्ची ने कहा कि नहीं मुझे कैमरे से डर नहीं लगता है। उसने तेजस्वी के साथ फोटो भी खिंचवाई। बच्ची की प्रतिक्रिया पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब लोग कहते हैं कि आप लोगों को नौकरी, रोजगार प्रदान करते हैं, तो अच्छा लगता है।