राजधानी पटना में आज बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस (Ambedkar Parinirvan Diwas Patna) पर पटना हाई कोर्ट के पास स्थित अम्बेडकर पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा सहित कई मंत्री और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। पूरे परिसर में संविधान निर्माता के प्रति सम्मान और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संदेश साफ दिखाई दिया।
बिहार कांग्रेस में अनुशासन पर सख्ती.. समीक्षा बैठक से गैरहाज़िर 15 जिलाध्यक्षों को नोटिस
कार्यक्रम के दौरान बिहार भाजपा अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री दिलीप जयसवाल ने कहा कि बाबा साहेब ने दलित, वंचित और गरीब समाज को लोकतंत्र की मुख्यधारा से जोड़ने का अद्वितीय प्रयास किया, लेकिन लंबे समय तक सत्ता में काबिज कांग्रेस शासन के कारण यह वर्ग वास्तविक अधिकारों से वंचित रहा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दलित समाज के सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय को केंद्र व राज्य सरकार प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाएगी।
चिराग पासवान की पार्टी का नेता अरेस्ट… किडनैपिंग-रेप के आरोप में गिरफ्तारी
बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देने के बाद उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार, चाहे केंद्र की हो या बिहार की, अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चल रही है। उन्होंने कहा कि जिस अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए बाबा साहेब ने अधिकार की नींव रखी, उसी न्याय और समानता के सिद्धांत पर आज सरकार काम कर रही है।






















