Patna Crime News: पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों ने बेखौफ होकर गोलीबारी कर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी। घटना सोमवार सुबह सदावह गांव में हुई, जहां बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने 10 कट्ठा जमीन के विवाद में आदित्य कुमार उर्फ छोटू के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही आदित्य जमीन पर गिर पड़ा और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
जमीन विवाद बना हत्या का कारण
मृतक के पिता विजय सिंह ने गांव के नीतीश कुमार और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि आदित्य कल ही पटना से घर लौटा था और सुबह नीतीश कुमार ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद उसके सिर में गोली मार दी गई। फायरिंग की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो अपराधी बाइक छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटना स्थल से अपराधियों की बाइक बरामद की गई है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस मृतक के परिवार और गांव वालों से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके।