बिहार की राजधानी पटना के दानापुर अनुमंडल स्थित शाहपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में गोलियां ल गईं। आरोप है कि सरारी गुमटी स्थित कबीर मठ की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश चल रही थी। लेकिन विरोध होने पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें 6 राउंड फायरिंग की गई है। गोलियों की आवाज सुनते ही हर तरफ अफरातफरी मच गई। घटना बुधवार की है। हालांकि इस मामले में किसी को गोली लगी नहीं है।
पटना के नए DM चंद्रशेखर सिंह ने संभाला कार्यभार
मामले की सूचना जब पुलिस को मिली तो फोर्स मौका-ए-वारदात पर पहुंची। इस दौरान थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद के साथ एएसपी दीक्षा भी मौजूद रही। एएसपी दीक्षा ने मीडिया को बताया कि सौरव गुप्ता नाम के शख्स पर फायरिंग करने का आरोप है, जो यहां दर्जनों समर्थकों के साथ आया था।
पुलिस ने वारदात की जगह से किसी को गिरफ्तार तो नहीं किया लेकिन 4 खोखे पुलिस को मिले। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसमें सीसीटीवी खंगालने की कोशिश हो रही है।