20 अक्टूबर को दीवाली का त्योहार मनाया जायेगा. इससे पहले पटना में खास तैयारी कर ली गई है. दरअसल, पटना जिला को चार जोन में बांटा गया है. फायर ब्रिग्रेड की टीम को 45 प्वाइंट पर तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को डीआईजी मनोज नट ने हाई लेवल मीटिंग की.
उन्होंने बताया कि दीवाली के दौरान पूरे पटना शहर को चार जोन में बांटकर अग्निशमन की तैयारी की गयी है. पतली गलियों में वाटर मिस्ट बाइक के साथ फायर ब्रिगेड के जवान लगातार गश्त करेंगे. टोटल 45 संवेदनशील पॉइंट्स चिह्नित किए गए हैं, जहां फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां हर समय तैयार रहेंगी. लगभग 350 अग्निशमन कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. किसी भी आग की घटना की जानकारी मिलते ही 2 से 5 मिनट के अंदर क्विक रिस्पॉन्स देने का लक्ष्य रखा गया है.
लोगों से अपील की गयी है कि घर में पटाखा नहीं जलाएं और अधिक पटाखों का भंडारण नहीं करें. दुकानदारों से कहा गया है कि पूजा के बाद दीपक या अगरबत्ती जलती नहीं छोड़ें. साथ ही, पतले तारों पर अधिक वोल्टेज के बल्ब नहीं लगाएं. पटाखे फोड़ते समय पास में पानी से भरी बाल्टी जरूर रखें. अग्निशमन विभाग ने कहा है कि घी या तेल के दिये कभी भी कपड़े या ज्वलनशील वस्तुओं के पास नहीं जलाएं और सिंथेटिक कपड़े पहनने से बचें.






















