आज मकर संक्रांति (Patna Makar Sankranti) के अवसर पर बिहार की राजधानी पटना में दही-चूड़ा भोज और तिलकुट की सोंधी खुश्बू के साथ सियासत भी अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। सभी राजनीतिक दल और नेता दही चूड़ा भोज का आयोजन कर रहे हैं लेकिन तेज प्रताप यादव सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उनके आवास पर पर बड़े-बड़े नेता मंत्री पहुंच रहे हैं।
दही-चूड़ा से सुलझे रिश्तों के संकेत: तेजप्रताप के भोज में पहुंचे लालू, बोले- परिवार में सब ठीक है
इधर, महीनों बाद पटना लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अलग-थलग पड़ गए हैं। तेजस्वी यादव अपनी मां राबड़ी देवी के साथ अकेले ही मकर संक्रांति मना रहे हैं। ना ही राबड़ी आवास पर कोई आयोजन हुआ है न ही राजद कार्यालय में कोई हलचल दिख रही है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर जरुर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि समस्त देशवासियों को लोक संस्कृति, हर्ष, दान, प्रेम-सौहार्द और परंपरा के पावन पर्व मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं। परम पिता परमेश्वर से मंगलकामना है कि आपका जीवन सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली, ऊर्जा, उत्तम स्वास्थ्य, सकारात्मकता व उन्नति से परिपूर्ण हो।

बता दें कि तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर सत्ता पक्ष, महागठबंधन के नेता से लेकर अपने परिवार के लोगों को भी आमंत्रण दिया था। तेजप्रताप यादव ने जिस तरह पूरे परिवार को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण दिया था, वह खुद में एक राजनीतिक और भावनात्मक संदेश था। लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि कौन जाएगा और कौन दूरी बनाए रखेगा। लेकिन जैसे ही लालू यादव तेजप्रताप के आवास पर पहुंचे, तमाम कयासों पर विराम लग गया। काले चश्मे में नजर आए लालू यादव के चेहरे पर मुस्कान थी और उनके शब्दों में साफ संदेश- कोई नाराजगी नहीं है, सब ठीक है।

लालू यादव ने मीडिया से बातचीत में दही-चूड़ा भोज को बिहार की सामाजिक-सांस्कृतिक पहचान से जोड़ते हुए कहा कि ऐसे आयोजन लोगों को जोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि तेजप्रताप यादव ने इस भोज में सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों खेमों के नेताओं को आमंत्रित किया है, जो अपने आप में एक सकारात्मक पहल है।
तेजप्रताप यादव के यहां आयोजित इस भोज की खास बात यह रही कि यह सिर्फ आरजेडी तक सीमित नहीं रहा। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की मौजूदगी ने आयोजन को और खास बना दिया। इसके अलावा एनडीए और अन्य दलों से जुड़े कई बड़े चेहरे भी इस भोज में शामिल हुए। तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के आने की भी उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि वह हमारे छोटे भाई हैं. देर से सोकर उठते हैं। आने ही वाले होंगे. उन्होंने कहा कि मुझे सभी लोगों का आशीर्वाद मिला है।






















