पटना में एक नीट छात्रा (Patna NEET Student Death) के साथ हुई दरिंदगी और फिर उसकी संदिग्ध मौत ने न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जहानाबाद की रहने वाली इस छात्रा की मौत के बाद मामला पटना से निकलकर जहानाबाद तक फैल चुका है और जांच कई स्तरों पर चल रही है। शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रह रही छात्रा की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआईटी गठित की गई है, लेकिन अब तक असली आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस बीच, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इस मामले को लेकर सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला करते हुए एक बड़ा कदम उठाया है।
नीट छात्रा की मौत के बाद राज्यभर के गर्ल्स हॉस्टलों में रहने वाली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। इसी पृष्ठभूमि में सांसद पप्पू यादव ने पटना समेत पूरे बिहार के गर्ल्स हॉस्टलों में रहने वाली छात्राओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि छात्राएं डरें नहीं और किसी भी तरह की परेशानी, भय, शोषण, असहजता या शैक्षणिक एवं आर्थिक मदद की जरूरत होने पर सीधे हेल्पलाइन पर संपर्क करें। पप्पू यादव ने भरोसा दिलाया कि शिकायत करने वाली छात्रा की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
11 साल पुराने रंगदारी केस से बरी हुए बाहुबली विधायक अनंत सिंह.. जेल से आएंगे बाहर ?
पप्पू यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए यह संदेश दिया कि बेटियां अकेली नहीं हैं और हर कदम पर उनके साथ खड़े रहने के लिए वे खुद मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर समय रहते छात्राओं की आवाज सुनी जाती और हॉस्टल व्यवस्था की सख्त निगरानी होती, तो शायद इतनी बड़ी घटना को टाला जा सकता था। सांसद द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 6207084398 और 9534549311 अब राज्य की राजनीति और सोशल मीडिया में चर्चा का केंद्र बन गए हैं।
नीट छात्रा की मौत की जांच भले ही एसआईटी कर रही हो, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई का सामने न आना पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े करता है। पप्पू यादव लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इस मामले में अब तक किसी जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पटना के कई गर्ल्स हॉस्टलों में नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है और संचालक मनमानी कर रहे हैं। सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिससे छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
सांसद का कहना है कि नीट छात्रा हत्याकांड में अब तक किसी पर ठोस कार्रवाई न होना इस बात की ओर इशारा करता है कि मामला सिर्फ एक घटना नहीं बल्कि एक बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि बिना पूरी जांच के बयान देने वाले थाना प्रभारी को अब तक सस्पेंड क्यों नहीं किया गया। पप्पू यादव के मुताबिक, जब तक जवाबदेही तय नहीं होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक बेटियों की सुरक्षा सिर्फ कागजी दावा बनी रहेगी।






















