Patna Paras Hospital Shootout: पटना के चर्चित पारस अस्पताल गोलीकांड मामले में पुलिस प्रशासन पर भी बड़ी गाज गिरी है। राजधानी में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में शास्त्रीनगर थाना की बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद पटना एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की है। जांच में लापरवाही की पुष्टि होने के बाद शास्त्री नगर थाना के दो दरोगा, दो सहायक दरोगा और कई सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
लापरवाही पर हुई कार्रवाई
जांच में यह सामने आया कि संबंधित पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य पालन में गंभीर लापरवाही बरती थी। चंदन मिश्रा जैसे हाई-प्रोफाइल अपराधी की अस्पताल में मौजूदगी के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी। यही नहीं, वारदात के दौरान और उसके तुरंत बाद इन पुलिसकर्मियों की भूमिका संदेह के घेरे में रही। पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित आंतरिक जांच समिति की रिपोर्ट सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। रिपोर्ट में साफ कहा गया कि ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने न तो सुरक्षा मानकों का पालन किया, न ही आपात स्थिति में अपेक्षित कार्रवाई की।
एसएसपी पटना ने की पुष्टि
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने खुद इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि, “पुलिस बल की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन अधिकारियों और कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी को हल्के में लिया, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। भविष्य में ऐसी घटनाओं से सबक लेकर पुलिसिंग को और सख्त और जिम्मेदार बनाया जाएगा।”