बिहार की सियासी गलियारों में तनाव बढ़ता जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनावों से ठीक पहले जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान किशोर ने नीतीश की शारीरिक और मानसिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे ‘मुखौटे’ की तरह इस्तेमाल हो रहे हैं और असल में बिहार पर किसी और का राज चल रहा है।
दीपावली के बाद तेज प्रताप यादव फिर सक्रिय, महुआ में जोरदार चुनाव प्रचार
प्रशांत किशोर ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “नीतीश कुमार मैदान में कूद जाएं, इससे अच्छी कोई बात ही नहीं है। नीतीश कुमार आएं, भाषण दें ताकि लोग समझ सकें कि उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति क्या है। जनता देख लेगी कि शारीरिक और मानसिक तौर पर नीतीश कुमार कितने अस्वस्थ हैं… शारीरिक और मानसिक तौर पर बीमार नीतीश कुमार को मुखौटा बनाकर ये पीछे से बिहार पर राज करना चाहते हैं।” किशोर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और विपक्षी दलों में हलचल मचा दी है।
यह पहली बार नहीं है जब प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की सेहत पर सवाल उठाए हैं। जनवरी 2025 में उन्होंने मुख्यमंत्री के ‘मानसिक स्वास्थ्य’ पर मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग की थी, जबकि मार्च में समस्तीपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्हें ‘शारीरिक रूप से थका हुआ और मानसिक रूप से अयोग्य’ करार दिया था। अगस्त में भी किशोर ने कहा था कि नीतीश की स्थिति ऐसी नहीं रही कि वे मुख्यमंत्री बने रह सकें। इन बयानों से साफ है कि जनसुराज पार्टी बिहार की सत्ता परिवर्तन की दिशा में आक्रामक रुख अपना रही है।