पटना में आज ऑटो, ई-रिक्शा, कैब चालक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑटो और ई रिक्शा चालक संघ ने सरकार के आदेश के विरोध में आज गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कलर कोडिंग कर रूट परमिट स्थगित करने के विरोध में चालकों ने अपना विरोध दर्ज कराया और सरकार को चेतावनी दी की जल्द समाधान करें नही तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
बता दें कि ऑटो रिक्शा संघ और ई-रिक्शा ने एक साथ एलान किया था कि आज (09 सितंबर) वे एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। ऑटो एवं ई-रिक्शा को जोन में बांट कर संख्या के हिसाब से कलर कोड एवं यूनिक कोड के माध्यम से परिचालन का फैसला हड़ताल का मुख्य कारण बताया जा रहा था। लेकिन हड़ताल स्थगित कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू राय ने कहा एक तो सरकार हमें रोजगार नहीं दे रही है और रूट भी तय कर रही है।
इंहा कऊन राज ह, बताईं चाचा जी… पटना में बीजेपी नेता की हत्या पर अब रोहिणी आचार्य ने सरकार को घेरा

उन्होंने कहा कि सरकार हमारा रोजगार छीन रही है। उन्होंने कहा कि यह हमारे पेट का सवाल है। हमारी कुछ थोड़ी सी मांग है जो सरकार नहीं मानेगी तो हम बड़ा आन्दोलन करेंगे। एक चालक ने कहा कि कि परमिट रूट के अलावा जब तक गैस या तेल लेने के लिए छूट नहीं मिलेगी, इमरजेंसी में या अपने परिवार के साथ किसी भी रूट में जाने की छूट नहीं मिलेगी, तब तक विरोध जारी रहेगा। उसने बताया कि हड़ताल एक दिन के लिए ही है, लेकिन आगे भी इसका विरोध जारी रहेगा।

चालक संघ की मुख्य मांगें पढ़ें
- कलर कोडिंग के फैसले को वापस लिया जाए
- शहरी क्षेत्र में ऑटो, ई-रिक्शा के लिए स्टैंड बनाया जाए
- पटना शहरी क्षेत्र का परमिट दिया जाए
- टाटा पार्क को ऑटो स्टैंड के तौर पर विकसित किया जाए
- ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग प्वाइंट्स के साथ स्टैंड बनना चाहिए
- सस्ते और आसान तरीके से लाइसेंस बनाने की व्यवस्था हो