बिहार के प्रसिद्ध शिक्षकों में शुमार खान सर (Khan Sir) ने गुपचुप शादी कर ली है और अब इसका खुलासा खुद उन्होंने छात्रों के सामने किया है। खान सर ने अपने छात्रों को बताया कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान उन्होंने शादी कर ली है। साथ ही ये भी कहा कि यह बात सबसे पहले तुम (छात्रों) लोगों को बता रहा हूं। उन्होंने कहा कि 06 जून को सभी छात्रों के लिए भोज का इंतजाम है।
दरअसल सोमवार (26 मई, 2025) को खान सर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके जरिए यह खबर फैल गई है कि खान सर ने शादी कर ली है। शादी का कार्ड भी सामने आ गया है, उनकी ओर से लोगों को रिसेप्शन का डिजिटल आमंत्रण भेजे जा रहे हैं। शादी के कार्ड के अनुसार दो जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी है।
तेजस्वी यादव बने दूसरी बार पिता, लालू परिवार में फिर गूंजी किलकारी
दूसरी ओर खान सर एक वीडियो में छात्रों से ये भी कह रहे हैं कि मेरी शादी की तारीख तय हो गई थी। इसी दौरान पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध शुरू हो गया, जिस कारण सादे तरीके से शादी की गई। मेरे छोटे भाइयों ने मां से कह कर मेरी शादी करा दी और मां की बात टाली नहीं जा सकती थी। उन्होंने ये भी कहा कि युद्ध के दौरान उन्होंने सोचा कि देश सबसे ऊपर है, इसलिए तनाव की स्थिति में वो किसी को शादी में आमंत्रित नहीं कर सके। दो जून को रिसेप्शन के बाद छह जून को सभी छात्रों को अलग से भोज दिया जाएगा।
क्या है खान सर की दुल्हन का नाम?
हालांकि खान सर की शादी किनसे हुई है इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खान सर ने 7 मई को शादी की है। उनकी पत्नी का नाम ए.एस. खान है। खबरों के मुताबिक, दुल्हन बिहार से ही हैं और इस शादी को बेहद निजी रखा गया था। खान सर की ओर से अब जून में पटना में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीबी लोग और शुभचिंतक शामिल होंगे।