बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले बिहार में कांग्रेस भी खासी सक्रिय हो गई है। पटना पहुंचे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार सरकार के साथ केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। चुनाव से पहले कांग्रेस ने नारा दिया है- ‘अब बिहार को बदलना है, तो बिहार की सरकार को बदलना है।’ पवन खेड़ा ने पटना में कहा, ‘सरकार बदलो-बिहार बदलो’ का नारा हम यहां से दे रहे हैं। पवन खेड़ा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के नए प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरू मौजूद रहे।
सीएम नीतीश की दावत-ए-इफ्तार से मुस्लिम संगठन के नेताओं ने बनाई दूरी.. JDU MLC ने कहा- सब बिके हैं
पवन खेड़ा ने कहा बिहार में पिछले 20 सालों से नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार है। सरकार के रहकर यह लोगों को बेवकूफ बनाने के लगी हैं। बिहार की अस्पतालों की हालत सबसे अधिक खराब है। यहां सिर्फ़ सीएम के स्वास्थ्य की बात नहीं है, ये बिहार के स्वास्थ्य की बात है। पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार जातीय जनगणना को लेकर सरकार के लोगों ने ही सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करके जाति जनगणना पर रोक लगवा दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हमें बिहार को बदलना है तो हमें मौजूदा सरकार को बदलना होगा।
कोई माई का लाल नही रोक सकता.. तेजस्वी यादव को लेकर लालू ने कह दी बड़ी बात
आज हम यहाँ से नारा लगा रहे हैं “सरकार बदलो बिहार बदलो” बिहार में हर एक व्यक्ति है जो स्वीकार करता है कि सरकार ने उसे बेवकूफ बनाया है। पवन खेड़ा ने कहा कि चुनाव के पहले हम मीडिया के सामने विभिन्न मुद्दे उठाएंगे और कांग्रेस के पास मौजूद समाधान भी देंगे। प्रदेश अध्यक्ष और बिहार प्रभारी बदल गए हैं। पार्टी मजबूती के साथ काम करेगी। पवन खेड़ा ने कहा कि मौसम भी बदल रहा है। सरकार भी बदलेगी।
जब मकई की रोटी और बथुआ के साग के लिए लालू यादव ने रुकवाया काफिला
वहीं कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा से राजद से गठबंधन का सवाल पूछा गया, तो वो टाल गए। उन्होने कहा कि समय आने पर इसका निर्णय होगा। चुनाव में अभी 8 महीने का समय बाकी है। बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार की मौजूदगी में पवन खेड़ा ने कहा कि हमें बिहार के स्वास्थ्य की चिंता है। सीएम के स्वास्थ्य की भी चिंता है। भाजपा साजिश कर पता नहीं कौन सी फाइल पर साइन करवा रही है।