फुलवारी शरीफ में दो बच्चियों से हुए बलात्कार की घटना का पटना एसएसपी ने खुलासा किया है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी देवानंद राय ने पहले बच्चियों को उपला यानी कि गोइठा देने के बहाने पूरा गांव घुमाया और उसके बाद गांव के बाहर खेत में सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने बच्चियों पर ईंट से हमला कर फरार हो गया, जिससे एक बच्ची की वहीं मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत काफी गंभीर थी, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना 8 जनवरी की है जब दोनों बच्ची गोइठा लाने गई थी इसी दौरान बच्चियों के साथ आरोपी ने बालात्कार कर मारने की कोशिश की, जिससे एक की मौत हो गई।
पहले भी दे चुका है घटना को अंजाम
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी देवानंद ने पहले भी इस बच्ची को बलात्कार करने की मंशा से उठाया था हालांकि अपना मंशा पूरा करने में कामयाब नहीं हो सका। आरोपी ने इससे पूर्व भी अपने इलाके की एक 72 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी।आरोपी देवानंद इस मामले में भी अपनी संलिप्त स्वीकार की है ।