रांची: मंगलवार से झारखंड उत्पाद सिपाही नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षण पुन: प्रारंभ हो गया है। राज्य के छह केंद्रों पर आज से शुरू हुए परीक्षण में 1.14 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं शेष 42,000 अभ्यर्थियों की परीक्षा पलामू केंद्र पर 19 और 20 सितंबर को आयोजित होगी।
बता दें प्रदेश के जिन छह केंद्रों पर अब यह परीक्षण होगा, उनमें स्मार्ट सिटी क्षेत्र (धुर्वा), झारखंड जगुआर, टेंडर ग्राम (रातू), पुलिस केंद्र (गिरिडीह), जेएपीटीसी (पदमा), सीटीसी (मुसाबनी), और जैप 9 कैंपस (साहिबगंज) शामिल हैं। शारीरिक जांच परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 8:15 बजे तक निर्धारित किया गया है, ताकि ठंडे मौसम में परीक्षण पूरा किया जा सके। प्रत्येक दिन लगभग 3,000 अभ्यर्थियों का परीक्षण किया जाएगा।