नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के भौतिक सत्यापन से वंचित किसानों का पंचायतवार कैंप लगाकर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसके लिए विभाग ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें कृषि कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं इस मामले में प्रभारी बीएओ अमरनाथ ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के सत्यापन को लेकर कैंप लगाकर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। 6 से 8 अक्टूबर तक भसुरारी, गोखुला में कैंप लगेगा। इसके बाद 7 से 10 अक्टूबर तक चमुआ, धुमनगर, कुंडीलपुर, सेमरी, शेरहवा में, 8 से 10 अक्टूबर तक शिकारपुर में, 9 से 11 अक्टूबर तक भेड़िहरवा, केसरिया, 11 से 12 अक्टूबर तक केहुनिया रोआरी, 11 से 14 अक्टूबर तक मलदहिया पोखरिया, मनवा परसी, परोराहा, नौतनवा, सुगौली, 12 से 14 अक्टूबर तक राजपुर तुमकड़िया व रखई चंपापुर में तथा 13 से 14 अक्टूबर तक सोमगढ़ पंचायत में कैंप लगाकर किसानों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। बता दें कि प्रखड अंतर्गत तीन अक्टूबर से हीं अन्य पंचायतों में कैंप लगाकर किसानों का सत्यापन किया जा रहा है।
3 दिन से गायब युवक का मिला श’व, प्रेम प्रसंग में जताई जा रही ह’त्या की आशंका