गिरिडीह: अवैध ढिबरा लदे एक पिकअप वाहन को तिसरी थाना क्षेत्र के पंचरुखी में वन विभाग की टीम ने जब्त किया है। इस घटना के बारे में बताते हुए वन विभाग के कर्मियों ने कहा कि रेंजर अनिल कुमार को पंचरुखी में अवैध माइका पिकअप वाहन में लोड किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सुचना के मिलते ही अनिक कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन हुआ और वे जब पंचरुखी पहुंचे तो उन्हें वहां माइका लदा पिकअप मिला, जिसे वे जब्त कर अपने साथ तिसरी बीट कार्यालय ले आए। इस अवैध ढिबर से लोड वहां किसका है ये पता लगाया जा रहा है. अभी जाँच जारी है. पूरी जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
आगे बताया गया कि ये वाहन किसका है और इस तस्करी में कौन शामिल है इसका पता लगया जा रहा है. जो भी इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि करीब एक हफ्ते पहले भी वहां जब्त हुए थे साथ ही पंचरुखी में शिकायत के बाद वन विभाग ने तीन गोदामों को चिन्हित किया था जिसकी जाँच होनी थी परन्तु अब तक वन विभाग ने उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कि है. वन विभाग के इस ढीले ढाले रवैये से वन कर्मियों पर कई सवाल खड़े हो रहे है . वहीँ इस मामले में वन विभाग का कहना है कि वे लगातार अवैध माईका उत्खनन के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कि जा रही है. शीघ्र ही गोदामों पर भी छापेमारी कि जाएगी.