लखीसराय जिले के एक हाई स्कूल से मासिक परीक्षा के दौरान पिस्तौल के साथ एग्जाम देते दो लड़कों का वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों लड़के पिस्तौल के साथ पेपर लिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग और पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। पिस्तौल के साथ परीक्षा देने का वायरल वीडियो हलसी प्रखंड के कैंदी उच्च विद्यालय का बताया जा रहा है।
औरंगाबाद : पुलिस ने आयोजित की “से नो टू ड्रग्स” प्रतियोगिता, आराध्या आर्यन को मिला पहला पुरस्कार
मासिक परीक्षा के दौरान बच्चे डेस्क पर पिस्टल रख कर परीक्षा दे रहे हैं, आश्चर्य की बात है कि परीक्षा के दौरान पिस्टल बेंच पर रखने से लेकर उसका वीडियो बनाने तक किसी की भी नजर नहीं पड़ी। स्थानीय लोगों की मानें तो वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर रील के तौर पर अपलोड किया गया है। वीडियो में दिख रहा विद्यार्थी कैदी गांव का बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो की पुष्टि इनसाइडर लाइव नहीं करता है।