जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में रविवार को भारी बारिश के बीच पूर्वी चंपारण के कोटवा पहुंचे। कोटवा हाई स्कूल मैदान में जनसभा के बाद उन्होंने बारिश में भींगते हुए ही मीडिया के सवालों के जवाब दिए। साथ ही लगभग दो किलोमीटर तक पदयात्रा भी की। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चाहे यात्रा करें, पदयात्रा करें, या हेलिकॉप्टर यात्रा करें बिहार की जनता इन्हें बरसो से देख रही है। राहुल गांधी चुनाव के अलावा कभी बिहार आकर एक दिन भी नहीं रुके। ये लोग दिल्ली में बिहार के लोगों का मज़ाक उड़ाते हैं। राहुल गांधी की नींद तब नहीं खुलती जब महाराष्ट्र और तेलंगाना में बिहार के लोगों को मारा जाता है। अब जब उन्हें वोट लेना हैं तो बिहार आ रहे हैं, बिहार की जनता सब समझती है।”

प्रशांत किशोर ने कहा, “तेजस्वी यादव के पास बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं है, इसमें कोई शक नहीं है कि चुनाव आयोग लोगों के नाम काट रहा है। लेकिन जिनके नाम वोटर लिस्ट में बचे हैं वो भाजपा और नीतीश कुमार को हटाने के लिए काफी हैं, कितने लोगों के नाम काटेंगे? बिहार की जनता ने ठान लिया है कि उन्हें रोज़गार चाहिए, भाषणबाज़ी नहीं चाहिए। कोई झांसे में आने वाला नहीं, जिनके नाम नहीं होंगे वो चुनाव आयोग से लड़ेंगे, चुनाव आयोग मालिक नहीं है, जनता मालिक है। जिसे जनता वोट देगी वही जीतेगा।”
Bihar Politics: मुकेश सहनी पर डोरे डाल रही बीजेपी..! VIP सुप्रीमो ने कर दिया खुलासा
प्रशांत किशोर ने पूर्वी चंपारण की जनता से कई बड़े वादे किए और कहा, छठ के बाद 50 लाख युवाओं को बिहार में ही मिलेगा 12 हजार रुपये तक का रोजगार, सभी बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन, बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त शिक्षा मिलेगी। इससे पहले प्रशांत किशोर ने जनसभा में लोगों से कहा कि इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट कीजिए। उन्होंने इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। छठ के बाद पूर्वी चंपारण के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दे दिया जाएगा। प्रशांत किशोर ने जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।

भारी बारिश के बावजूद जनसभा में आई लोगों की भीड़ के बारे में पूछे जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता गरीबी से निकलने का रास्ता जानने के लिए एक दिन बारिश में भी भींगने को तैयार है। चाहे गर्मी हो या बारिश हो, हजारों लोग किसी नेता को या मुझे सुनने नहीं आ रहे हैं। लोग यह जानने आ रहे हैं कि चुनाव के बाद उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे मिलेगी, युवाओं को 10-12 हजार रुपये का रोजगार कैसे मिलेगा, इसका रास्ता सीखने आ रहे हैं।
भीड़ को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हम यहां जामवंत की भूमिका में हैं, जनता हनुमान है। हम उन्हें बता रहे हैं उनकी हाथ की ताकत से कैसे जीवन बदल सकता है। प्रशांत किशोर ने एक सवाल एक जवाब में पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल पर फिर से हमला बोला। संजय जायसवाल के जरिए जन सुराज के 80% से अधिक लोगों को उग्रवादी कहे जाने पर प्रशांत किशोर ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को उग्रवादी कहने वाले नेताओं को क्या ही कहें? ऐसे लोगों का जनता ही जुगाड़ करेगी।
चुनाव आयोग जरिए SIR के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची में करीब 65 लाख लोगों का नाम काटने के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जिनका नाम कट गया है, उनके लिए हम लड़ाई लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इनके अलावा जिन लोगों का भी नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में रह गया है, वही लोग नीतीश कुमार और भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे। अब इनको बचाने वाला कोई नहीं है।