जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। यह हमला नीतीश कुमार की आगामी 15 दिसंबर से शुरू होने वाली ‘बिहार यात्रा’ को लेकर किया गया है। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को बिना सुरक्षा के एक पंचायत में पैदल चलने की खुली चुनौती दी है।
एक पंचायत में बिना सुरक्षा के पैदल चलकर दिखा दें… यात्रा से पहले पीके ने सीएम नीतीश को दिया चैलेंज
प्रशांत किशोर, जो पिछले दो वर्षों से बिहार के गांव-गांव में पदयात्रा कर रहे हैं, ने अपनी यात्रा को जनता से सीधे जुड़ने और जागरूकता फैलाने का सच्चा प्रयास बताया। उन्होंने नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा की आलोचना करते हुए कहा कि यह सिर्फ दिखावा है।
निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी तिरहुत स्नातक के बने MLC… नीतीश, तेजस्वी, पीके सब फेल
किशोर ने सीधे तौर पर नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा, “नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं न। उनको मैंने खुली चुनौती दे रखी है कि आप एक पंचायत में बिना सुरक्षा के पैदल चलकर दिखा दें।” उन्होंने अपनी यात्रा का उदाहरण देते हुए कहा कि वे बिना किसी सुरक्षा के गांवों में रहते हैं, सोते हैं, और हर वर्ग के लोगों से मिलते हैं। उनका कहना था कि वे जनसंपर्क के असली तरीके से लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “मैंने अपना घर-परिवार छोड़कर यह यात्रा शुरू की है। मेरे साथ कोई सुरक्षाकर्मी नहीं है। मैं गांव-गांव पैदल जाता हूं। लोग मुझसे मिल सकते हैं, बात कर सकते हैं, गाली दे सकते हैं या आशीर्वाद दे सकते हैं। यही असली जनसंपर्क है, बाकी का तो दिखावा है।” प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि उनके प्रयासों को जनता ने सराहा है, चाहे लोग उन्हें वोट दें या न दें, लेकिन किसी ने उनके काम को गलत नहीं ठहराया। उनका यह बयान बिहार में आगामी चुनावों को लेकर एक नई राजनीतिक बहस को जन्म दे सकता है।