PM Modi Bihar Visit: बिहार की राजनीति एक बार फिर तेज़ होती दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गयाजी दौरे को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गयाजी पिंडदान के लिए मशहूर है और प्रधानमंत्री मोदी यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति और जनता दल यूनाइटेड (JDU) का पिंडदान करने पहुंचे हैं। यह बयान चुनावी माहौल में नई हलचल पैदा कर रहा है।
Voter Adhikar Yatra: तेजस्वी यादव का साथ देने पहुंच गए राहुल गांधी.. लखीसराय रोड शो में जबरदस्त भीड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गयाजी और बेगूसराय के दौरे पर हैं। इस दौरान वे करीब 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बोधगया में आयोजित इस बड़े कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। लेकिन मोदी के इस दौरे से पहले ही विपक्ष ने उन पर हमले तेज कर दिए हैं।
लालू का सोशल मीडिया अटैक
लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी करते हुए पीएम मोदी पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि बिहार को आज तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया। गरीब और पिछड़ों के अधिकार छीने गए और संवैधानिक संस्थाओं को नियंत्रित किया गया। उन्होंने मोदी सरकार और नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार को बिहार को गरीबी और अपराध की राह पर धकेलने वाला बताया। लालू ने मांग की कि मोदी गयाजी में सिर्फ दिखावे की सभा न करें, बल्कि बिहार से किए वादों का हिसाब भी दें।
तेजस्वी यादव का व्यंग्य
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए व्यंग्य किया। उन्होंने आरोप लगाया कि गयाजी में सिर्फ जुमलों और झूठे वादों की दुकान खुलेगी। तेजस्वी ने मोदी से 11 साल का अपना और नीतीश कुमार की 20 साल की सरकार का हिसाब देने की मांग की।





















