भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन (PM Modi Bihar Visit) की विस्तृत जानकारी दी। प्रधानमंत्री का यह दौरा 29 और 30 मई को होगा और इसे ऐतिहासिक एवं जनभावनाओं से जुड़ा बताया जा रहा है। दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को शाम 5 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इस दौरान वह पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे तथा बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद उनका भव्य रोड शो शेखपुरा मोड़ से इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय तक होगा।

इस रोड शो के दौरान राजधानी पटना के 32 स्थानों पर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों और सामाजिक संगठनों (NGOs) की ओर से मंच लगाए जाएंगे, जहां से प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से अभिवादन किया जाएगा। पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल रहेगा, और लाखों की संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लिए प्रधानमंत्री के स्वागत में उमड़ पड़ेंगे।
गुजरात में गरजे मोदी कहा,अभी तो हमने ज्यादा कुछ किया नहीं, पर वहां पसीने छूट रहे हैं
विक्रमगंज में जनसभा
प्रधानमंत्री 30 मई की सुबह 10 बजे शाहाबाद क्षेत्र के विक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा ‘ऐतिहासिक’ बताई जा रही है और इसमें बड़ी संख्या में आम लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि यह स्वागत किसी राजनीतिक बैनर के तहत नहीं, बल्कि आम लोगों की भावनाओं के तहत आयोजित किया जा रहा है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिए लोग स्वतःस्फूर्त रूप से हाथों में तिरंगा लेकर शामिल होंगे। भाजपा अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को एक बार फिर बिहार आएंगे। उस दौरे से जुड़ी विस्तृत जानकारी आने वाले दिनों में साझा की जाएगी।