PM नरेंद्र मोदी झारखंड में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वो चौथी बार झारखंड दौरे पर आए हैं। आज वो जमशेदपुर घाटशिला में सभा किए। घाटशिला के मऊभंडार में उनकी सभा थी। वो यहां पार्टी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के लिए जनसभा किए।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह केवल शहर मात्र नहीं है, हमारा जमशेदपुर विभिन्न विविधताओं से भरा मिनी हिन्दुस्तान है। इसलिए जमशेदुपर का आशीर्वाद मिलना ऐसे लगता है जैसे देश आशीर्वाद दे रहा है। सभा में मौजूद लोगों की भीड़ देखकर पीएम ने कहा कि जमशेदपुर में 4 जून को क्या परिणाम आने वाला है। इसकी समझ जनसभा में मौजूद जनसैलाब को देखकर आ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश के भविष्य को सशक्त बनाना, मजबूत बनाना, वर्तमान और आने वीली पीढ़ियों का उज्जवल भविष्य निश्चित करने का है।
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव में देश की अर्थव्यवस्था पर बात होनी चाहिए या नहीं? चुनाव में उद्योगों, लघु उद्योगों की बात होनी चाहिए या नहीं? चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा की बात होनी चाहिए की नहीं? चुनाव में वनउपज और कृषिउपज की बात होनी चाहिए या नहीं? चुनाव में युवाओं के लिए बनते नए अवसरों की बात होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए? लेकिन कांग्रेस वालों को इन सबसे कोई मतलब ही नहीं है। उन्हें विकास का क ख ग घ भी नहीं मालूम है। इनका तरीका सिर्फ झूठ बोलने और बार-बार झूठ बोलने का है। इनके मुद्दे में गरीब की संपत्ति का एक्सरे करना है। वे उसे छिनेंगे, एसटी/एससी का आरक्षण छिनेंगे। क्या ये इससे ज्यादा आगे नहीं सोच सकते है। पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले आपसे झूठ बोलते है। इनकी सच्चाई पूरा देश जान गया है इसलिए पूरा हिन्दुस्तान कह रहा है फिर एक बार।
पीएम मोदी ने लोगों से समर्थन की अपील कीय़ पीएम मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए थे। पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से गोल्फ ग्राउंड पहुंचे थे। वहां से सड़क मार्ग से होते हुए सभास्थल पर पहुंचे थे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह में थे।