PM Modi Gaya Visit: बोधगया स्थित मगध यूनिवर्सिटी कैंपस में 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान करीब 12 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जायेगा. कार्यक्रम में गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नवादा सहित आसपास के जिलों और झारखंड के सीमावर्ती चतरा, हजारीबाग तथा पलामू जिले से करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है.
बड़े पैमाने पर भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया है. डीएम शशांक शुभंकर और एसएसपी आनंद कुमार ने इसके लिए रूट चार्ट जारी किया है.
डीएम के अनुसार, पटना, जहानाबाद, दाउदनगर और अरवल से आने वाली बड़ी बसें दोमुहान फ्लाईओवर पार करने के बाद टोल प्लाजा पर रुकेंगी. वहां से उन्हें निर्धारित पार्किंग स्थल की ओर भेजा जायेगा. पार्किंग स्थल भर जाने पर बसों को डोभी की ओर डायवर्ट किया जायेगा.






















