मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Madhunani Rally ) पहुंच चुके हैं। दरभंगा में विशेष विमान से उतरने के बाद वह हेलीकॉप्टर से मधुबनी पहुंचे हैं। सभी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पहलगाम हमले के कारण इस सभा में तामझाम नहीं रखा गया है। सादगी से कार्यक्रम करने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के तमाम नेता मंच पर मौजूद हैं। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप, जीतनराम मांझी, शांभवी चौधरी, लेशी सिंह सहित कई नेता पहुंचे। विजय सिन्हा और संजय झा भी पहुंचे। मंच पर पहुंचते ही पीएम मोदी और नीतीश कुमार बात करने लगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दुख व्यक्त किया।

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने स्वागत करते हुए कहा कि आज पंचायती राज दिवस के मौके पर बिहार के एक जिले के एक पंचायत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए हैं। उन्होंने कहा कि “पुलवामा के बाद भी देश आपके साथ था और अब पहलगाम हमले के बाद भी लोग आपके साथ हैं। इस घटना से मर्माहत होने के बावजूद यहां आना पंचायतों को आगे बढ़ाने की आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचायक है।
कांग्रेस कार्यालय में महागठबंधन की दूसरी बैठक आज.. सीएम फेस और सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा !
आपने विकसित भारत के लिए पंचायती राज को आत्मनिर्भर बनाने का जो प्रयास किया है, वह जमीन पर दिख रहा है। आपने 10 साल में पंचायतों के लिए जो किया गया, 13वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर राशि मिलना, उस राशि को सात गुना बढ़ाकर सशक्त करने का फैसला किया। पंचायतों में महिलाओं को सशक्त करने का आपका सपना भी फलीभूत हो रहा है।”