PM Modi in Bihar: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के जख्म अभी ताजे हैं, देश आक्रोशित है और आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम की मांग कर रहा है। ऐसे संवेदनशील समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को मधुबनी के झंझारपुर स्थित लोहना पंचायत में आयोजित पंचायती राज दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। यहां PM Modi 13,480 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस आयोजन में देशभर से 26 हजार पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे।
रेल से लेकर एयर तक विकास की रफ्तार
प्रधानमंत्री ने एक साथ चार नए एयरपोर्ट – मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सहरसा और वीरपुर – का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, गोपालगंज के हथुआ में 340 करोड़ की लागत से बनने वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और रेल अनलोडिंग सुविधा की भी आधारशिला भी रखेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने बिहार को चार नई ट्रेनों की सौगात देंगे —
- सहरसा-मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस,
- जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल,
- पिपरा-सहरसा पैसेंजर,
- सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर।
साथ ही वे सुपौल-पिपरा, हसनपुर-बिथान, और खगड़िया-अलौली रेल लाइनों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जो बिहार की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देगा।
PM Modi प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और 10 लाख को किस्त की राशि जारी करेंगे।
साथ ही बिजली के क्षेत्र में भी होंगे बड़े ऐलान —
- 1,170 करोड़ की नई परियोजनाएं,
- 5,030 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन, जो गांव-गांव को उजाला देंगे।