बिहार के 14 वर्षीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद पर ही शतक लगा कर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 छक्के लगाए और तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। उनकी इस पारी पर देश दुनिया से तमाम प्रतिक्रियाएं आईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बिहार के बेटे’ वैभव सूर्यवंशी की अद्भुत बल्लेबाजी कौशल की तारीफ करते हुए शीर्ष स्तर पर अपनी जगह बनाने के लिए युवाओं को कड़ी मेहनत और प्रतिस्पर्धा करने के लिए रविवार को प्रोत्साहित किया।
मोदी ने बिहार में खेलो इंडिया युवा खेलों (केआईवाईजी) के उद्घाटन के दौरान अपने वीडियो संबोधन में सूर्यवंशी की बल्लेबाजी का जिक्र किया। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘मैंने आईपीएल में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है। इतनी कम उम्र में वैभव ने इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। वैभव के प्रदर्शन के पीछे कड़ी मेहनत है।
वैभव सूर्यवंशी को बिहार सरकार देगी 10 लाख प्रोत्साहन राशि.. सीएम नीतीश ने जमकर की तारीफ
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने कहा कि सूर्यवंशी की सफलता में एक लक्ष्य को लेकर उनके कड़े अभ्यास के साथ बड़ी चुनौती के लिए तैयार रहने के लिए खेले गए कई मैचों का अहम योगदान रहा। उन्होंने आगे कहा कि वैभव ने अलग-अलग स्तरों पर कई मैचों को खेल कर अपनी प्रतिभा को निखारा है। आप जितना अधिक खेलेंगे, उतना ही निखरेंगे. जितना संभव हो, मैचों और प्रतियोगिताओं में भाग लेना बहुत महत्वपूर्ण है। एनडीए सरकार ने हमेशा अपनी नीतियों में इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की नीति निर्माण में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि सरकार का फोकस हमारे एथलीटों को नये खेल खेलने का मौका देने पर है। इसीलिए खेलो इंडिया युवा खेलों में गतका, खो-खो, मलखंभ और योगासन को शामिल किया गया। पिछले कुछ दिनों में हमारे एथलीटों ने वुशु, लॉन बॉल्स, रोलर स्केटिंग जैसे कई नये खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।