Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘मन की बात में एक बार फिर बात होगी देश की सफलताओं की, देशवासियों की उपलब्धि की। पिछले कुछ समय में पूरा देश, खेल, विज्ञान और संस्कृति को लेकर बहुत कुछ ऐसा हुआ है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है।
पीएम मोदी ने अपने मन की बात में महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ’11 अगस्त 1980 को बिहार के मुजफ्फरपुर में हर हलचल थमी हुई थी। एक 18 साल का युवा अंग्रेजों के खिलाफ अपना देश-प्रेम व्यक्त करने की कीमत चुका रहा था। जेल के अफसर युवा को फांसी देने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन वह युवा डर नहीं, जोश से भरा हुआ था। सिर्फ 18 साल की उम्र में खुदीराम बोस ने जो साहस दिखाया, उसने पूरे देश को झकझोर दिया। ऐसे ही अनगिनत बलिदानों के बाद हमें आजादी मिली।’
तेजस्वी यादव ने समझाई NDA सरकार की क्रोनोलॉजी.. घोटाला, मछली, मुसलमान, इनका सूपड़ा साफ़ करेगा बिहार!
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगस्त का महीना क्रांति का होता है। इसी महीने बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि होती है। इसी महीने 8 अगस्त को गांधी जी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की। 15 अगस्त को देश को आजादी मिली, लेकिन इसमें बंटवारे की टीस भी है और 14 अगस्त को हम विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाते हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बांदा में कालिंजर किला। महमूद गजनवी ने कई बार इस किले पर हमला किया और हर बार असफल रहा। बुंदेलखंड में कई किले हैं, जिनमें ग्वालियर, झांसी, दतिया, अजयगढ़, गढ़कुंडार, चंदेरी। ये सिर्फ ईंट पत्थर नहीं, हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं। संस्कार और स्वाभिमान हैं। मेरा आग्रह है, सभी देशवासी इन किलों की यात्रा करें और इतिहास को जानें।