प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस बार पीएम मोदी पूर्णिया जिले में पहुंचेंगे, जहां से वे 36000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का गिफ्ट देंगे. पूर्णिया में पीएम मोदी पोर्टा केबिन के तहत करीब 46 करोड़ की लागत से बने पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. सोमवार को दोपहर 2.20 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पर आईएएफ बीबीजे विमान से उतरेंगे. इसके बाद वहां टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से 3.15 बजे सिकंदरपुर पहुंचेंगे. इसके बाद करीब 4.45 बजे तक करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
इस दौरान पीएम मोदी बड़ी जनसभा को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी का सीमांचल दौर बेहद ही खास माना जा रहा है. दरअसल, यहां पीएम मोदी के कार्यक्रम में पूर्णिया के अलावा कटिहार, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज समेत अन्य जिलों से लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी सीमांचल से विपक्ष को बड़ा संदेश भी दे सकते हैं. यह कार्यक्रम खत्म होने के बाद करीब 5.20 बजे पीएम मोदी दिल्ली वापस लौट जायेंगे.
दूसरी तरफ पीएम मोदी के आगमन से पहले पूरे शहर को सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जमीन से लेकर आसमान तक पैनी नजर रखी जा जायेगी. सुरक्षा को लेकर 6 हजार से भी ज्यादा पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. पूर्णिया से गुजरने वाले एनएच पर रात से ही बड़ी-बड़ी गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल के लिए शहर में कई रूटों में बदलाव कर दिया गया है.






















