बिहार के 8 जिलों को केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिला. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा कोष (सीआरआईएफ) योजना में राज्य सरकार से अनुशंसित आठ जिलों की 10 परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. इसमें 675 करोड़ की लागत से बक्सर, सारण, नवादा, मधुबनी, भागलपुर, अररिया, पूर्णिया एवं पूर्वी चंपारण जिला की योजनाएं शामिल हैं.
Hockey Asia Cup 2025 : भारत ने चीन को 7-0 से रौंदकर बनाई फाइनल में जगह
इस संबंध में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इतनी बड़ी राशि की स्वीकृति देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार को विकसित प्रदेश की लिस्ट में शामिल करने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. मंत्री नितिन नवीन ने इन योजनाओं की राशि की स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है. यह भी कहा कि बिहार की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार एक साथ काम कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार द्वारा अगले 2 सालों में इन परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. दरअसल, इसके लिए मंत्री द्वारा विभाग के अधिकारियों को जल्द निविदा करने का आदेश दिया गया है.





















