17 दिनों में दूसरी बार 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे हजारीबाग के 3 अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सबसे पहले मोदी विनोबा भावे विश्वविद्यालय में होने वाले पहले कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे कई राष्ट्रीय योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे कई जनजातीय विकास से जुड़ी कई योजनाओं का भी शुभारंभ कर सकते हैं। इसके बाद PM मोदी मटवारी के गांधी मैदान में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत कर आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे और भाजपा की परिवर्तन रैली का समापन करेंगे।
PM मोदी का यह झारखंड दौरा इसलिए वे अहम माना जा रहा है क्योंकि पीएम यहां ‘जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान’ लॉन्च कर सकते हैं, जिसका उद्देश्य आदिवासी परिवारों और गांवों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। कहा जा रहा है कि इस अभियान से झारखंड के ऐसे 10 हजार गांवों के लोगों को फायदा होगा, जहां की आदिवासी आबादी 50% से ज़्यादा है। इसके अलावा मोदी के कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री आवास योजना, PM मोदी जनमन योजना और जेएसएलपीएस जैसी योजनाओं के लाभार्थियों की भी भागीदारी होगी।
इससे पहले पीएम मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर आए थे। फिलहाल हजारीबाग में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता लगातार दौरे कर रहे हैं, हाल ही में पार्टी के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने भी हजारीबाग का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की थी।