[Team Insider]: 73वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुख भी रहे।
मुंबई के शिवाजी पार्क में राज्यपाल ने फहराया तिरंगा
मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने तिरंगा फहराया। इस दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और तमाम मंत्री मौजूद रहे। दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर तिरंगा फहराया। केरल में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडारोहण किया। नागपुर में आरएसएस के महानगर संघचालक राजेश लोया ने तिरंगा फहराया।