स्वतंत्रता दिवस को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी व रेल पुलिस को सघन तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया है। महत्वपूर्ण बाजार और इमारतों की चौकसी बढ़ाई जा रही है। होटल और लाॅज में ठहरे लोगों की जांच-पड़ताल करने को कहा गया है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी सतर्कता बढ़ाने को कहा गया है। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी मिलने पर पूरी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व से ही राजधानी समेत सभी शहरों में प्रमुख चौक-चौराहों सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने को भी कहा गया है। इसी कड़ी में आज पटना के होटल और पटना जंक्शन पे सघन जांच अभियान चलाया गया।

डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड, महिला पुलिस फोर्स के साथ पुलिस की बड़ी टीम ने जांच अभियान चलाया। आईबी अलर्ट को लेकर पटना पुलिस ने पटना के तमाम होटलों में सुरक्षा जांच की। इस दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड समेत तमाम होटलों में पुलिस की सघन जांच हुई। यह जांच कोतवाली थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में की गई।

वहीं दूसरी तरफ स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पटना रेल पुलिस भी अलर्ट पर है। रेलवे पुलिस द्वारा पटना जंक्शन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पटना जंक्शन के रेल पुलिस थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में जंक्शन पर ट्रेनों और वेटिंग एरिया में सघन जांच अभियान चलाया गया।
BREAKING : अनंत सिंह को AK-47 मामले में पटना हाई कोर्ट ने किया बरी