रांची: रांची पुलिस की कार्रवाई में जिले के लालपुर इलाके से छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर साईबर ठगी अवैध हथियार व फिरौति मांगने का आरोप है। बता दें मामले को लेकर बताया गया कि इन सभी ने मंगढ़त तरीके से अपने परिचित से 15 लाख फिरौती की मांग की है। वहीं मामले में रांची पुलिस ने पीएन बोस कंपाउंड के अपार्टमेंट में छापेमारी की जिसमें यह पाया कि सभी लोग नशे की हालत में हैं। वहीं इन सभी की तालाशी ली गई तो साईबर फ्रॉड से संबंधित ठोस प्रमाण मिले इसके साथ ही बताया जा रहा कि अवैध हथियार की भी बरामदगी हुई है।
बिहार MLA खरीद मामला: EOU ने RJD नेता बीमा भारती समेत 4 को भेजा नोटिस, 21 जुलाई तक पेश होने का निर्देश
Bihar News: बिहार में विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई...