देश में कल यानी की 20 मई को लोकसभा चुनाव का 5वां चरण में वोटिंग होना है। इसको लेकर जहां एक ओर मतदाता पूरी तरह से तैयार हैं, तो वहीं मतदान करवाने वाले कर्मी भी पूरी तरह से तैयारी कर चुकें है। वहीं, झारखंड में 20 मई को दूसरे चरण का वोटिंग है। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से तैनात और तैयार है।
कोडरमा लोकसभा और गांडेय उपचुनाव को लेकर गिरिडीह पुलिस अलर्ट मोड़ में है। मतदान से पूर्व पूरे लोकसभा क्षेत्र में ड्राई-डे घोषित किया गया है। इसी को लेकर गिरिडीह पुलिस ने शहर से लेकर कई थाना क्षेत्र में संचालित होटल, रेस्तरां और ढाबा में तलाशी ली।
इस दौरान होटल संचालकों को लोकसभा चुनाव को लेकर घोषित ड्राई डे नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया। एसपी ने कहा कि नियमों के ताक पर रखकर गतिविधि का संचालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम मतदाताओं से 20 मई को अपने बूथ पर जाकर अधिक से मतदान करने की अपील की।