दरIभंगा में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पुलिस गाड़ी के ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल, मंगलवार को NH-57 पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तेज गति से पिकअप का पीछा करते हुए गश्ती गाड़ी पलट गई। गाड़ी के पलटने से चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, घटना में 3 अन्य पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए।
घटना मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे की बताई जा रही है। पुलिस गाड़ी को चालक तेज गति से चला रहा था। इस दौरान उन्होंने पहले एक ऑटो को ठोकर मारी। जिसमें सवार यात्री और चालक भी घायल हो गए। घटना में मरने वाले चालक रविकांत हैं। जबकि घायल पुलिसकर्मियों में एएसआई प्रमोद सिंह, सिपाही सत्येंद्र कुमार और विपिन कुमार और ऑटो चालक शशि कुमार शामिल। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज पंडौल स्थित आरपीएच अस्पताल में चल रहा है। जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है।
बताया जाता है कि ऑटो में सवार यात्रियों को स्थानीय लोगों ने विभिन्न जगहों में इलाज के लिए भेज दिया है। इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है। जबकि घायल ऑटो चालक की चिकित्सा घायल पुलिसकर्मियों के साथ पंडौल में चल रही है। बताया जाता है कि ऑटो चालक झंझारपुर अनुमंडल के मधेपुर थाना क्षेत्र के थे, जो सवारियों को लेकर घर की ओर जा रहे थे।