सुपौल की बलुआ पुलिस ने थाना क्षेत्र के ठाढ़ा भवानीपुर वार्ड नंबर 13 स्थित परियाही नहर के समीप से 124.360 किलो गांजा बरामद किया। मौके से पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक, बलुआ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बलुआ बाजार के रास्ते से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, बलुआ थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ बलुआ एसएच मार्ग पर पहुंचे।
भारी मात्रा में गांजा बरामद
पुलिस ने संदिग्ध स्कॉर्पियो को आते हुए देखा और उसका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस को देखकर, तस्कर ने अपना वाहन तेज गति से चलाना शुरू कर दिया। इस दौरान, तस्कर लगातार पुलिस को चकमा देने की कोशिश करता रहा।
आखिरकार, स्कॉर्पियो मटियारी स्थित परियाही नहर और बरमोतरा जाने वाली कच्ची सड़क में प्रवेश कर गई। इसी दौरान, स्कॉर्पियो नहर में फंस गई और तस्कर मौके से भाग निकले।
तलाशी के दौरान, पुलिस ने उक्त वाहन से पांच बोरी में भरा 124.360 किलो गांजा बरामद किया। फिलहाल, पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी हुई है। यह घटना बलुआ पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।