नरकटियागंज में अवध एक्सप्रेस ट्रेन से बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। हालांकि इस दौरान शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि रेल पुलिस ने डाउन रुट के विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेन समेत प्लेटफार्म पर सर्च अभियान चलाया था। सर्च अभियान के दौरान अवध एक्सप्रेस ट्रेन से ले जा रहे शराब के खेप को रेल पुलिस जब्त किया है। रेल पुलिस को देखते ही शराब तस्कर मौके का लाभ उठाकर फरार हो गया। बताया जाता है कि बांद्रा से बरौनी जाने वाली 19037 डाउन अवध एक्सप्रेस के एक बोगी में रेल पुलिस जांच अभियान चला रही थी।
जांच के दौरान शौचालय के समीप पुलिस को दो ट्रॉली बैग एवं एक पिट्ठू बैग मिला। पुलिस ने जब उक्त बैग की जांच किया तो ब्लू रंग के ट्रॉली बैग से 350 एमएल का 44 बोतल शराब मिला एवं काला रंग के पिट्ठू बैग से 18 बोतल 500 एमएल व्हिस्की बरामद किया गया। इस मामले को लेकर रेल थानाध्यक्ष राज कुमार राम ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। सर्च अभियान के दौरान 44 लीटर शराब बरामद किया गया है। सर्च अभियान के दौरान पुलिस पदाधिकारी में शामिल विपिन सिंह, चंद्रजीत यादव, रितिक रौशन, रवि शंकर कुमार, संजय कुमार राम पुलिस बल उपस्थित रहे।
समस्तीपुर के कोर्ट परिसर में गोलीबारी: कैदी की पेशी के दौरान अपराधियों ने की फायरिंग, दो लोग जख्मी