राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव के इशारे पर डांस करना पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया है। तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करते देखे गए कांस्टेबल दीपक कुमार (अंगरक्षक) को हटा दिया गया है और उनकी जगह दूसरे सिपाही को अंगरक्षक में प्रतिनियुक्त किया गया है। ये जानकारी पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से सामने आई है। डांस करने वाले पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर भी किया गया है।
बुरा न मानो होली है… सिपाही से ठुमका लगवाकर घिरे तेज प्रताप, BJP-RSS और ‘गोदी मीडिया’ पर किया पलटवार
इससे पहले इस मामले में तेज प्रताप यादव पर भी एक पुलिस गार्ड को नाचने का निर्देश देने के मामले में कार्रवाई हुई है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजीव मिश्रा ने जानकारी दी है कि संबंधित पुलिस गार्ड को पुलिस लाइन में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा, तेज प्रताप यादव के खिलाफ बिना हेलमेट स्कूटर चलाने को लेकर भी चालान जारी किया जाएगा।

दरअसल तेज प्रताप यादव ने होली के मौके पर एक पुलिसकर्मी को धमकी दी और जबरन नाचने पर मजबूर किया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था, इसमें तेजप्रताप यादव स्टेज पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और माइक लेकर नीचे बैठे लोगों को निर्देश दे रहे हैं। इस बीच वह एक पुलिसकर्मी को ‘ठुमका लगाने’ के लिए कहते हैं। इसके साथ ही उनकी बात नहीं मानने पर सस्पेंड कराने की धमकी भी दे रहे हैं। यह वीडियो पटना में तेजप्रताप यादव के घर पर आयोजित कार्यक्रम का है।