देशभर में ‘माउंटेन मैन’ के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी के परिवार में राजनीतिक खींचतान सामने आई है। दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने हाल ही में कांग्रेस का हाथ थाम लिया, लेकिन उनके इस फैसले के तुरंत बाद उनकी बेटी अंशु कुमारी ने उनके खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है। अंशु कुमारी ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर जनता दल यूनाइटेड (JDU) उन्हें टिकट देती है, तो वह अपने पिता के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस सियासी घटनाक्रम ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है।
कुछ समय पहले तक जदयू से जुड़े रहे भागीरथ मांझी ने हाल ही में दिल्ली जाकर कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे। वहीं, मीडिया से बातचीत में अंशु कुमारी ने कहा कि उनके दादा दशरथ मांझी की मांग पर बिहार सरकार ने अस्पताल, सड़क और जल आपूर्ति की व्यवस्था कर दी है। लेकिन परिवार के मात्र एक सदस्य को आंगनबाड़ी सेविका की नौकरी मिली है, जिससे सिर्फ 6000 रुपये की आमदनी होती है।
पिता के कांग्रेस में जाने पर अंशु ने कहा कि “मेरे पिता कांग्रेस में चले गए हैं, लेकिन हम जदयू से जुड़े हैं। हम चाहते हैं कि जदयू हमारे बारे में सोचे और टिकट दे। अगर हमें टिकट मिलता है, तो हम चुनाव जरूर लड़ेंगे, भले ही हमारे सामने हमारे पिता ही क्यों न हों।”