बिहार में चुनाव (Bihar Election 2025) की तैयारियों की अंतिम समीक्षा करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम शुक्रवार रात पटना पहुंची। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में आज पटना में महत्वपूर्ण बैठक शुरू हुई। बैठक में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु, चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी, बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद गुंजियाल तथा भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

इस दौरान आयोग की टीम ने बिहार के सभी 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा शुरू की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों, आचार संहिता के पालन, पारदर्शी मतदान प्रक्रिया और स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव को लेकर सुझाव एवं विचार-विमर्श किया जा रहा है। यह बैठक पटना के होटल ताज में आयोजित की गई है, जिसमें भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस, लोजपा-आर, रालोजपा, माले, सीपीएम, सहित अन्य दलों के नेताओं को बुलाया गया हैं। हर पार्टी से अधिकतम तीन प्रतिनिधियों को शामिल होने की अनुमति दी गई है।
बिहार के युवाओं से आज पीएम मोदी करेंगे संवाद, 62 हजार करोड़ की योजनाओं का देंगे सौगात
बैठक में आयोग ने सभी दलों से चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर सुझाव मांगी जाएगी। कई दलों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी, चुनावी आचार संहिता के पालन, मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने और ईवीएम की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। राजनीतिक दलों से मुलाकात के बाद आयोग की टीम ने प्रमंडलीय आयुक्तों, सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ अहम बैठक कर सकते हैं। इस बैठक में चुनावी तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया जाएगा।
रविवार को आयोग की बैठक विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल अधिकारियों के साथ होगी। इसमें आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ED), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, एक्साइज विभाग और सीमा शुल्क विभाग शामिल होंगे। इन एजेंसियों की जिम्मेदारी होगी कि चुनाव के दौरान पैसे, शराब, ड्रग्स या अन्य अवैध सामानों का इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने में न हो।
राहुल गांधी के कोलंबिया दौरे पर तेज प्रताप का तंज.. कहा- अब बिहार की मिट्टी से ऊब चुके हैं
इसके अलावा आयोग की टीम बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO), राज्य पुलिस नोडल अधिकारी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के प्रतिनिधियों के साथ भी अहम बैठक करेगी। आयोग की अंतिम बैठक बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होगी। इस बैठक का मकसद चुनाव संबंधी तैयारियों और समन्वय की समीक्षा करना है। विशेष रूप से कानून-व्यवस्था, मतदान कर्मियों की तैनाती, मतगणना केंद्रों की सुरक्षा और लॉजिस्टिक मैनेजमेंट पर चर्चा होगी।
इन सभी बैठकों के बाद आयोग रविवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अब तक की तैयारियों की जानकारी मीडिया से साझा करेगा। इसके तुरंत बाद या फिर दिल्ली लौटने के कुछ ही दिनों बाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख़ों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है।






















