बिहार विधानमंडल के बजट सत्र (Bihar Budget Session) का पांचवें दिन ,शुक्रवार को विपक्ष के द्वारा फिर से हंगामा किया गया। जिसमें उनलोगों “बिहार में बढ़ते अपराध पर रोक लगाओ, पुलिस के बल पर राज चलाना बंद करो, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार बंद करों” जैसे नारे लगाए। साथ ही भागलपुर में कल हुए बम विस्फोट में कई लोगों की मृत्यु होने पर राजद ने नीतीश सरकार से सवाल किए हैं।
राजद विधायक भाई विरेंद्र का बयान
बता दें कि राजद विधायक भाई विरेंद्र ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि पुरे पुलिस बल को तो इन्होंने शराब खोजने में लगा दिया है बाकी चीजों पर कौन ध्यान दे रहा। इसके बाद उन्होंने भागलपुर में हुए बम विस्फोट मामले पर कहा कि सरकार इसकी जांच करें। साथ ही शराब की खोज में इस्तेमाल होने वाले ड्रोन और हेलीकॉप्टर के साथ-साथ नई तकनीक का प्रयोग को लेकर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा इस सरकार में कुछ भी हो सकता है, कई प्रशासन का मामला ही नहीं है, अपराध बढ़ रहे है जिसपे सरकार लगाम लगाने में विफल हो रही है। कहीं ना कहीं ऐसा है कि सरकार कि मिली भगत से ही यह घटनाएं हो रही है और सरकार केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगी है। बिहार कि जनता से इन्हें कोई मतलब नहीं है।
कांग्रेस विधायक की चिंता
वहीं भागलपुर के स्थानीय विधायक और कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने भागलपुर में हुए बम विस्फोट को लेकर चाइना जताई। उन्होंने कहा यह बेहद दु:खद घटना है इसमें कई लोगों की मौत हो गयी है। साथ ही शर्मा ने दुःख जताते हुए कहा कि जिस तरह से स्थानीय प्रशासन की विफलता के कारण इतनी बड़ा हादसा हुआ है यह वाकई हताश करने वाली बात है। यह एक बड़ी जांच का विषय है, पुलिस के लापरवाही के कारण लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा इस बम धमाके को लेकर उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
राज्य सरकार पर आरोप
हालांकि लगातार भष्टाचार,चोरी ,लूट और कालाबाजरी के खिलाफ माले के विधायकों ने विधानमंडल के बाहर प्रदर्शन किया और वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए माले के विधायकों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट में 30 पंचायतों में 393 करोड़ की हेराफेरी हुई थी लेकिन कहा क्या खर्च किया गया कोई नहीं जनता।