बिहार में BPSC छात्रों को अब भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का भी समर्थन मिल गया है। भोजपुरी स्टार ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने BPSC छात्रों के प्रदर्शन करने पर लिखा है कि “कुर्सी के लिए हर एक नेता, एक दूसरे के पास जा रहा है। अफसोस बिहार का भविष्य पीटा रहा है!”
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है। हज़ारों अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की है तो वहीं शनिवार को आयोग जिला प्रशासन की मदद से पटना के 22 केंद्रों पर परीक्षा लेने को तैयार है। इस बीच हर तरफ से राजनीति होने लगी है। प्रशांत किशोर से लेकर पप्पू यादव तक हर कोई अपनी रोटी सेकने में लगा हुआ है।
ऐसे में अब इस रेस में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव भी कूद पड़े है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि “ना फलनवा कामे आई, ना चिलनवा… उल्टा आपके इमोशन के वैल्यू देने के बजाय, आपके इमोशन को बझायेगा लोग। आ तब तक बझायेगा लोग, जब तक आप कोई नया नेता ना पैदा कर दें या और कमजोर ना हो जाये। इसलिए किसी के सहारे नहीं रहिये। अपना डंडा और उसमें अपना झंडा हर जिले में मजबूत कीजिए। और हां, लॉलीपॉप लेके बुड़बक मत बनियेगा। लड़ाई हक की है। ठीक है।