बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर प्रहार किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान में दोहरापन झलकता है। नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने परिवारवाद की परिभाषा दी है लेकिन उनकी पार्टी जेडीयू और भाजपा के ऐसे कई मंत्री हैं जो परिवारवाद से आते हैं। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अशोक चौधरी, सुनील कुमार, जयंत राज, सम्राट चौधरी, सुमित कुमार जैसे मंत्री कौन हैं?
जदयू का मतलब जनता का दमन और उत्पीड़न पार्टी
तेजस्वी ने सवाल किया और कहा कि ये सभी परिवारवाद से ही आते हैं। उन्होंने कहा कि इन मंत्रियों को बर्खास्त कर देना चाहिए। बिहार के लिए डीएनए का सवाल है तो प्रधानमंत्री ने हीं बोला था कि जदयू का मतलब जनता का दमन और उत्पीड़न करने वाली पार्टी है। दरअसल समाजवाद को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की थी। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने भी कहा था कि इसमें कोई शक नहीं कि नीतीश कुमार एक समाजवादी नेता हैं और परिवारवाद से उन्हें कोई मतलब नहीं है।