बिहार में 24 सीटों पर होने जा रहे एमएलसी चुनावों की तारीख तय की जा चुकी है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि 9 मार्च से 16 मार्च तक एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन की समय सीमा तय की गई है। वहीं 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख रखी गई है। उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे।
जारी लिस्ट
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने एमएलसी प्रत्याशी घोषित कर दी है। वहीं बताया गया कि दूसरी लिस्ट जल्द जारी कर दी जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों से बिहार विधान परिषद के लिए आगामी द्विवार्षिक चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के रूप में निम्नलिखित व्यक्तियों को मंजूरी दी है।