राजद के बाद अब भाजपा ने भी अपने विधायकों को नज़रबंद कर लिया है। पार्टी ने अपने विधायकों को होटल नहीं छोड़ने का निर्देश जारी कर दिया है।
मीडिया खबरों के हवाले से ये बात पता चल रही है कि एनडीए में भी सबकुछ ठीक नहीं है। भाजपा के एक नेता ने ही एक मीडिया संस्थान को ऐसी जानकारी दी है। खबरों की माने तो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहले दिन प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद पटना रवाना हो गए थे। उसके बाद भाजपा नेताओं को सूचना मिली कि पटना में सबकुछ ठीक नहीं है। यह खबर आते ही दोपहर एक बजे से बोधगया के पांच सितारा महाबोधि होटल एंड रिसोर्ट में अंदर जाने की मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। विधायकों की निगरानी को होटल के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
वहीँ, इधर भाजपा सूत्रों की मानें तो इसी बीच विधायक विनय बिहारी बिना किसी को बताए अपने कमरे से बाहर निकल गए। वहां कहां गए इसकी जानकारी किसी को नहीं है। हालांकि, भाजपा की ओर से अब तक इस मामले कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बोधगया के पांच सितारा महाबोधि होटल एंड रिसोर्ट में बीजेपी के द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन रविवार को 78 में से 77 विधायक मौजूद थे। प्रशिक्षण शिविर में सिर्फ एक विधायक रश्मि वर्मा शामिल नहीं हुईं, लेकिन मौजूद विधायकों का ऐसा कहना है कि पटना में सभी लोग एक साथ होंगे। जैसा कि यह विदित है कि सोमवार की सुबह सभी विधायक बोधगया से पटना के लिए रवाना होंगे।