2024 के लोकसभा चुनाव में जदयू की ओर से बेहतर प्रदर्शन करने के कारण केंद्र सरकार की सीएम नीतीश के प्रति दरियादिली काफी बढ़ गई है। बिहार को एक के बाद एक सौगात केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं इस बीच भाजपा ने एक बार फिर से जदयू को नए साल पर एक बड़ा तोहफा दिया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जदयू को जल्द ही एक और एमएलसी सीट मिलने वाली है बीजेपी की ओर से या यू कहे तो एनडीए की ओर से इस पर सहमति बन गई है।
दरअसल, विधान परिषद की आचार समिति की अनुशंसा के बाद राजद के एमएलसी सुनिल सिंह की सदस्यता 27 जुलाई, 2024 को समाप्त कर दी गई थी। वहीं, विधानसभा कोटे की सीट होने के कारण संख्याबल के हिसाब से राजग के खाते में यह सीट जाना तय है। क्योंकि राजग के पास निर्दलीय लेकर 131 विधायक (मत) हैं। वहीं, आइएनडीआइए (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के पास 111 विधायक हैं। ऐसे में इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की ओर से जदयू काे यह सीट देने की सहमति बनी है।
मिली जानकारी के अनुसार उम्मीद जताया जा रहा है कि आगामी 23 जनवरी को इस उप चुनाव का मतदान होना है चुनाव आयोग द्वारा तारीख की घोषणा होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि जदयू की तरफ से किसे उम्मीदवार बनाया जाता है। यह फैसला जदयू के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उनकी राजनीतिक स्थिति मजबूत हो सकती है।